दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! वनाचंल क्षेत्र साल्हेवारा रामपुर बकरकटटा मे बेमौसम बारिश ने लहलहाती फसलो को तहस नहस कर दिया है बंदरो से हुये नुकसान कवेली के मकानों में बरसात से घरो मे पानी भर गया है अचानक बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है रात से भारी बरसात हो रही है जिससे ठंडी हवाओ ने कपकपी, ठिठुरन बढा दिया है लोग दोपहर तक बिस्तरों में ही दुबके रहे व बारिस का क्रम दोपहर 1 बजे तक कम ज्यादा रूप में चलता ही रहा मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा लगी हुई है छत्तीसगढ़ से लगा हुआ बैहर तहसील अंतर्गत बिरसा दमोह मानेगांव मे व समीपस्थ कबीरधाम जिले की ग्राम पंचायत रेंगाखार(कला) में मूसलाधार बारिश व भारी मात्रा मेंओले गिरने से गोभी सेमी चना मसुर लाखडी गेहूँ के फसलो को भारी नुकसान हुआ है। अभी भी मौसम जस का तस बना हुआ है काले बादल है आसमान छाया हुआ है। ऐसी हालत बनी रहने से किसानों को भारी मात्रा में नुकसान होने की संभावना दिख रही है आम की फसल में इस साल भरपूर दिख रही है लेकिन इस आंधी पानी ओलो ने उनके मौर भी धराशायी कर दिए हैं जिससे किसानों के साथ साथ अर्थ ब्यवस्था पर असर होने के साथ साथ क्षतिग्रस्त फसलो का भी मुआयना करना चाहिए व मुवावजा की व्यवस्था की जानी चाहिए इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुवे। शीतलहर जैसी कडाके के ठंड ने लोगों को घर अंदर कैद कर दिया है जबकी कल रामपुर मे नौ लडकियों की शादी हुई है व राजाबर में भी पटेल परिवार में 14 घरों में शादियां थी अचानक बारिस ने सभी जगह रात में भगदड़ की स्थिति निर्मित कर दी चौथिया बारात जाना है लेकिन ऐसे मौसम मे लोग कही भी आने जाने से भी गुरेज कर रहे है चहुँओर कीचड़ फैला हुवा है व कड़ाके की ठंड। यदि इसी प्रकार मौसम बना रहा तो बहुत बडी जन धन की हानि हो सकती है। रात में शुरू हुई बारिश में इस बार बिजली विभाग सफल रहा व बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल रही।