रुपनारायण सिंह/घूरपुर!! घूरपुर पुलिस ने खुटरिया मोड़ गौहनिया से पांच आदत देसी बम के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार को थाना अध्यक्ष घूरपुर भुवनेश कुमार चौबे तथा चौकी प्रभारी गौहनिया शिव प्रताप सिंह अपने हमराहीयों के साथ गस्त पर निकले हुए थे जैसे खुटरिया मोड़ पर पहुंचे। उसी दौरान एक युवक पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा पुलिस ने जब देखा कि एक युवक बेमतलब क्यों भाग रहा है। पुलिस ने उसे रुकने को कहा जब युवक नहीं रुका तो पुलिस कर्मचारियों ने उसे दौड़ाकर किसी तरह से पकड़ा। उसके साथ में एक थैला था जब थैले की तलाशी ली गई तो थैले में पांच आदत देसी बम लेकर वह युवक कहीं जा रहा था। घूरपुर पुलिस ने उसे पूछताछ करने की कोशिश की तो युवक ने अपना नाम विकास मौर्या पुत्र सुभाष चंद्र मौर्या निवासी खुटरिया थाना घूरपुर बताया जब पुलिस ने बम के बारे में पूछा तो विकास बम के बारे मे कुछ नही बता नहीं पाया। जिस पर उसके खिलाफ अपराध संख्या 64/2021 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।