मोनू शर्मा/बागपत!! गरीब बेटियों का पंच विवाह महोत्सव सफल हुआ जो कि 5 कन्याओं को सामान्य रीति-रिवाज के अनुसार विदाई की गई जिसमें उनको उपयोग के अच्छे-अच्छे समान दिए गए और खाने-पीने की व्यवस्था काफी अच्छी की गई जिसमें जिला अधिकारी ने भी आ कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और आसपास के लोग मौजूद रहे। महाराजा अग्रसेन मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राजकरण हमदम ने श्रद्धा पूर्ण रूप से कार्य किया जिसका आयोजन उन्होंने सरदार सिंह यादव फार्म हाउस अमीनगर सराय जिला बागपत मे किया।