यम लार्जुन शाही/मिर्जापुर!! आदर्श ग्राम कनक सराय के उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम कनक सराय में स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी व लैब का उद्घाटन विधायक सुष्मिता मौर्या ने किया साथ ही विद्यालय का निरीक्षण के उपरांत बच्चों को बैग भी वितरण किया गया इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे और विधायक मौर्या जी विद्यालय के भौतिक परिवेश और बाल पेंटिंग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरी जानकारी में सर्वोच्च विद्यालय है विद्यालय की अतिथि आगंतुक टिप्पणी पंजिका उन्होंने लिखा कि समस्त विद्यालयों के लिए यह विद्यालय मानक स्थापित रहा कर रहा हूं प्रधानाध्यापक जन्मेजय नारायण शर्मा सहित स्टॉप गण की प्रशंसा की गई ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए विधायक ने ग्राम प्रधान गीता देवी पत्नी कपूरचंद मौर्य को धन्यवाद दिया पूर्व प्रधान राम नारायण मौर्य और विद्यालय निवेदक पर विधायक विद्यालय के उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहन स्वरूप एक वाटर कूलर और आरओ देने की घोषणा की गई।