संजय वर्मा/हिसुआ!! नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों, कालेजों, मोहल्ले व घरों में मंगलवार को विद्या की देवी मां वीणावादिनी का पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्तिभाव से किया। पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगा कर गले मिल एक दूसरे को बधाई दी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था। हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे। इस मौके पर कई विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन किया। उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रस्तुति पर खूब मजे लिए तथा उनका हौसला आफजाई को खूब तालियां बजाई। हिसुआ स्थित प्रतिभा विकास मंच हिसुआ गोदाम पर एवं ब्रिलियेंट कोचिंग सेंटर महावीर स्थान के पास तथा जगहों पर धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार द्वारा प्रतियोगी छात्रों एवं कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्रों कलम देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षा के प्रति छात्रों को विभिन्न प्रकार के दिशानिर्देश दिए। मौके पर पत्रकार आलोक वर्मा, नीतेश कुमार, गोरे यादव, खुशबू कुमारी, प्रिंस कुमार, सुमित कुमार, दिवाकर कुमार आदि ने छात्रों का हौसलाफजाई किया।