संजय वर्मा/नरहट!! नरहट पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गुड्डू से नरहट के दर्जनों लोग ने किया मुलाकात। अपनी अपनी समस्याओं से अवगत होते हुए लोगों ने कहा कि नरहट पंचायत के अधूरे काम को पूरा करने लाइक मुखिया प्रत्याशी आप हैं और आप इस बार आप को मैदान में उतरना है। हम नगर पंचायत के जनता आपके साथ हैं।