रविंद्र यादव/आज़मगढ़!! आजमगढ़ जिले में हत्या रुकने का नाम नही ले रही है आये दिनों ऐसी घटनाएं होती जा रही है प्रसासन इसपे अंकुश लगाने मे असमर्थ दिखाई दे रहा है! मेहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर मे सोमवार शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बसपा नेता की हत्या कर दी। वे दो बार निजामाबाद सीट से बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके थे। कलामुद्दीन (55) बसपा के पुराने कार्यकर्ता थे। शहर के रोडवेज क्षेत्र में उनकी ट्रैक्टर और आटो की एजेंसी है। सोमवार शाम वह एजेंसी से घर के लिए निकले। करीब सात बजे वह गांव से पहले नहर पटरी के पास पहुंचे तभी घात लगाए चार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं और चार पहिया वाहन से फरार हो गए। उन्हें चार गोलियां लगीं। आसपास के लोग उन्हें तत्काल सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज ले गए जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से गांव में आनन फानन का माहौल है। कलामुद्दीन पर पांच साल पूर्व भी हमला हुआ था उस समय वह नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे थे। हमले में उनका पुत्र घायल हो गया था। एसपी, सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कमालुद्दीन का भी आपराधिक इतिहास रहा है। उनके ऊपर हत्या और गैंगेस्टर का मुकदमा था। पूर्व में इनके परिवार पर हमला हो चुका है। बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।