अजय सिसोदिया/देवास!! उज्जैन जिले के तराना विधानसभा क्षेत्र के धाकड़ समाज के गांव बेलरी में 2 वर्षों से गांव के समस्त नव युवा साथियों के नेतृत्व में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है धाकड़ समाज के गौरव शहीद जागेश्वर जी धाकड़ बरोठा एवं शहीद नीलेश धाकड़ गांव घिचलाई को भी स्मरण कर ग्राम वासियों की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है गांव बेलरी एक ऐसा गांव है जहां पर प्रति महा धार्मिक आयोजन एवं राष्ट्रीय हित में कार्यक्रम करते आ रहे हैं गांव स्थार जैसे कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस उपलक्ष में राष्ट्रहित और धानी कार्यक्रम जैसे भागवत कथा भजन संध्या इत्यादि कार्यक्रम भव्य रूप से सफल होते जा रहे हैं जिसमें मुख्य बात यह है कि गांव के समस्त युवा साथियों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम के प्रति उत्सुकता और सक्रियता को देखते हुए कार्यक्रम को सफल रूप देते हैं जिसमें कि ग्राम वासियों का भी बड़ा सहयोग रहता है जिसमे गांव के सक्रिय युवा गगन पटेल राहुल धाकड़ भोला पडियार दीपक धाकड़ योगेश पटेल विनय धाकड़ पिंकेश धाकड़ जीतू धाकड़ गज्जू धाकड़ रवि धाकड़ जयप्रकाश धाकड़ संदीप वर्मा अल्पेश धाकड़ रोनक धाकड़ राजू धाकड़ विकास प्रजापत सभी युवा कार्यकर्ता ओर ग्रामीण उपस्थित होकर सभी आयोजन करते हैं उक्त जानकारी गांव बेलरी से युवा नेतृत्व विकाश धाकड़ केसरिया हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष उज्जैन ने दी।