संवाददाता-नवनीत शुक्ला!! औरंगाबाद खीरी चन्द रूपयों के खातिर यह अवैध कच्ची शराब बना कर बेचने वाले व्यक्ति इस धंधे को घरेलू कुटीर उद्योग के रूप में मान अवैध कच्ची शराब बेचने के धंधे में लिप्त होते जा रहे है आलम यह है कि कोतवाली मैगलगंज क्षेत्र की चौकी औरंगाबाद क्षेत्र नशे का अड्डा बनता जा रहा है चौकी क्षेत्र की ही एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई है तस्वीर इस बात को बयां करती है की चौकी पुलिस के जिम्मेदार चौकी प्रभारी नितीश भारद्वाज व उनकी टीम किस तरह से क्षेत्र में गश्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन करते है यह तस्वीर देख कर यह जरूर स्पष्ट होता है यदि पुलिस का जरा सा भी भय मात्र इन अवैध कच्ची शराब बेचने वाले व्यक्तियों में हो तो यह लोग दिनदहाड़े ही इस कुटीर उद्योग में लिप्त न होते कही न कही यह तस्वीर चौकी पुलिस की गश्त समेत उसकी क्षेत्र में अनुशासन को बयां करती है यही नही कस्बा औरंगाबाद की बात करे तो सूत्र बताते है कि रोजाना शाम होते ही लोग पन्नियों में अबैध कच्ची शराब पैक कर रु 25 से 50 प्रति पन्नी की दर से अबैध कच्ची शराब को बेचने का कारोबार शुरू हो जाता है साथ ही साथ तमाम तरह के नशे में प्रयोग होने वाले अन्य पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जाते है इन्ही नशों का आदी होकर आज का युवा गलत रास्तों पर चल रहा है यह तो यह चंद रुपयों में खरीदी गई अबैध कच्ची शराब से सिर पर चढ़ा सुरूर गांव गांव में लड़ाई छगड़े का कारण बनता दिखाई दे रहा है लेकिन इसके बावजूद भी चौकी इंचार्ज के द्वारा क्षेत्र में इस अबैध कच्ची शराब के विरुद्ध किसी भी प्रकार का शक्ति पूर्वक अभियान चलाया जाना कहि न कही सोचनीय विषय प्रतीत होता है।