पश्चिमी चंपारण बेतिया गौनाहा प्रखंड के अंतर्गत एसएस पब्लिक स्कूल गौनाहा मे आज क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड आए बच्चों को अभिभावकों द्वारा सम्मानित किया गया कोविड-19 के बाद विद्यालय खुलने के दरमियान बच्चों में उत्साह लाने के लिए यह कराया गया छठी कक्षा से लेकर के आठवीं कक्षा तक के बच्चों का क्विज कॉन्टेस्ट हुआ जिसमें डायरेक्टर शिवम बाबू प्रधानाचार्य कविता कुमारी और पूर्णिमा कुमारी प्राचार्य कमलकांत जी प्रदीप कुमार मोहित कुमार एवं रंजीत कुमार एवं अभिभावक गण में अमरेश कुमार टुन्ना एवं राजदीप गुप्ता गुड्डू कुमार विदेश सा दिलीप एवं ज्योति देवी उपस्थित रहे बच्चों में उत्साह लाने के लिए इस सुदूर क्षेत्र में शिवम बाबू कल्चरल प्रोग्राम से लेकर प्लीज कांटेक्ट डिस्टिक लेवल एग्जा म और प्रोजेक्ट लेवल वर्क बच्चों से कराते रहें हैं विद्यालय में अनुशासन सहशिक्षा के लिए हमेशा अग्रसर रह कर काम करते रहें हैं।