दीपक अग्रवाल/एमपी!! गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने छिन्दवाडा के पातालकोट मे प्राकृतिक सुन्दरता की पराकाष्ठा के साथ निवासरत बेहद भोले, सीधे सादे, भारिया आदिवासियो के स्थान पातालकोट के बारह ग्रामो डोगरा, अम्मामाई, चिमटीपुर, रातेड़, कारेआम, घोन्घरी, पचगोल, घटलिंगा, हर्रा कछार, गैलडुब्ब्बा सतलवा, जड़मान्दल आदि मे वृद्धजनो को कंबल, मच्छरदानी व राशन वितरण कर आशीर्वाद लिया तथा बच्चो, महिलाओ, युवाओ, बेटियो को, नवीन व गर्म वस्त्र, लेखन सामग्रियां वितरण कर आदिवासियो को स्वच्छता, शिक्षा व नशा के दुष्प्रभाव को समझाया, साथ ही पाताल कोट मे विश्व प्रसिद्ध जड़ी बूटियाँ पायी जाती है, उनके संग्राहक व विक्रेता भुमकाओ को तिलक लगाकर वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को चरितार्थ करने वाली मन्जो बाई ने कारेआम जैसी दुर्गम स्थान पर अपनी बेटी कविता की उच्चशिक्षा पूर्ण कर उसे योग्य बनाया , मां मन्जो बाई व बेटी कविता को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया उपरोक्त सेवा कार्य मे मुकेश बसेडिया के साथ, प्रकाश दुबे, नेतराम कौरव, गणेश कौरव, प्रिन्स बसेडिया, तारा भरिया, भूरा जाटव ने सराहनीय सेवा प्रदान की।