SHIVAM SHUKLA!! सेक्टर-16, पंचकुला के सेंट सोल्जर स्कूल के भाविक जिंदल ने डिफेंस ताइक्वांडो क्लब, एमडीसी, पंचकूला द्वारा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित पहले डिफेंस ताइक्वांडो कप 2021 में दो पदक जीतकर अपनी प्रतिभा की झलक दी। उसने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक और बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में कांस्य पदक जीता। मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह लोबाना, एमसी (वार्ड नंबर 1), पंचकूला और संध्या गोयल, प्रिंसिपल, स्टेला मैरिस पब्लिक स्कूल, पंचकुला थे। भाविक 7 साल का है और कक्षा दूसरी में पढ़ रहा है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो का अभ्यास करता है। भाविक ओनेक्स ताइक्वांडो अकादमी के सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।