RAM KUMAR/इटावा!! अवैध असलाह फैक्ट्री का पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने किया खुलासा। पुलिस ने असलाह बनाकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने असलाह फैक्ट्री से आठ तमंचे 315 बोर, एक अधिया, एक देशी रिवाल्वर, एक बंदूक, समेत कई बने अधबने असलाह और हथियार बनाने वाला सामान बरामद किया। एसएसपी आकाश तोमर ने फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया। थाना इकदिल पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने निगोह गांव में पकड़ी असलाह फैक्ट्री।