जफरुद्दीन अंसारी/कुशीनगर!! कुशीनगर पडरौना में पुलवामा मे शहीद हुए अर्धसैनिक बलो के शहादत दिवस पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच जिला कुशीनगर द्वारा एक आयोजन किया गया इस आयोजन में पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में कैंप कार्यालय उदित नारायण इंटर कॉलेज के पडरौना से भारी संख्या में लोगों कैडिल जलाकर मार्च करते हुए गांधी पार्क कठकुइया मोड पडरौना तक गये उनका कहना था की उन शहीदों को पुरानी पेसन मिलना चहिए पुरानी पेंशन उनका हक है और बुढ़ापे की लाठी है सभी लोगों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए अर्धसैनिक बलों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किए इस आयोजन में पेंशन बचाओ मंच के अजय कुमार सुनील पाल असगर अली उपेंद्र कुशवाहा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।