शाहिद हूसैन मंसूरी/पुर!! पुर पुलिस एक के बाद एक एक्शन में है आप को बता दे कि 12/02/2021 को पुर पुलिस ने टैक्टर चोर की उसी के गांव में जाकर धर दबोचा था व इसी के साथ पुर पुलिस एक के बाद एक एक कर के अपराधियों को पकड़ कर अपराधियो के मन मे भय व आम लोगो के बीच शांति की मिसाल कायम कर रही है इस हेतु कल रात्रि में थाना पुर द्वारा 44.70 ग्राम अवैध स्मेक के साथ 2 मुल्ज़िम 1- नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह रावत और 2- रवि प्रकाश पुत्र कर्म सिंह रावत जो कि अम्बेडकर कॉलोनी, ब्यावर जिला अजमेर के रहने वाले है उन्हें पुर थाने के पास पुल के नीचे पकड़ा गया। पुर थाने के एसएचओ मुकेश वर्मा के अनुसार मुल्जिम नरेंद्र सिंह व रवि प्रकाश गंगरार की तरफ से बाइक पर अवैध रूप से स्मेक लेकर ब्यावर की ओर जा रहे थे तब ही रास्ते मे पुर पुलिस ने पुर पुल के नीचे रात्रि को नाकाबंदी कर रखी थी ओर गाड़ियों को चेक किया जा रहा था तब ही दोनों पुर पुलिस ने उन्हें रुकवाकर तलाशी ली तो उनके पास से 44.70 ग्राम अवैध रूप से लायी गई स्मेक मिली ।पुर पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया ओर इनके प्रति जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।