नवीन द्विवेदी/वाराणसी!! वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर बनास डेयरी पालनपुर के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी ने बनारस के आराजी लाईन ब्लाक से बनासकांठा पशुपालन की ट्रेनिंग के लिए 123 किसानों का दल दिसंबर के अंतिम सप्ताह बनासकांठा के पालनपुर में प्रशिक्षण के लिए गया था। जहां पर छ: दिवसीय प्रशिक्षण के बाद बनास डेयरी ने बनारस के इन किसानों को एक-एक गीर गाय उपहार स्वरुप देने का निर्णय लिया। जिसके तहत आराजी लाईन के शाहंशाहपुर में गौ आश्रय स्थल में शुक्रवार की देर रात गायों की पहली खेप पहुंची। गायों के गौशाला पहुंचने की खबर आसपास के किसानों में तेजी फैली और किसान गौ आश्रय स्थल पहुंचकर गायों को देखे और उनके मिलनसार स्वभाव से किसान सम्मोहित हो गये। कई किसान यह कहते देखे गये कि लगता है कि कितना पुराना परिचय इन गायों से हमारा है। इन गायों को देखकर किसानों ने बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी का आभार व्यक्त किया। इन गायों की देखरेख के लिए बनास डेयरी के पशुचिकित्सा विशेषज्ञ डा. सुरेश भाई पटेल,डा. रमेश कोटडिया पहले से ही वाराणसी में आ गये थे। इन गायों का स्वास्थ्य की जांच और उनके रखरखाव का प्रबंधन कर रहे हैं। शनिवार को पहुंचने वाले पशुपालकों में प्रेम शंकर पाठक, मनीष सिंह, सर्वेश्वर नारायण सिंह, ग्राम प्रधान नरसड़ा अनूप सिंह, जितेंद्र द्विवेदी, ओम प्रकाश दुबे मुकेश सिंह, प्रतीक सिंह समेंत कई किसान रहे।