सुखबीर सिंह/प्रयागराज!! दारागंज के प्रयागराज के एक मुहल्ले बक्शी कला कई वर्षों से चला आ रहा बिजली की चोरी जिसकी online कंपलेंट कई लोगों ने की परन्तु बिजली विभाग द्वारा कोई करवाई नही की जा रही हो सकता है बिजली विभाग के किसी कर्मचारी का सहयोग हो सकता है। चोरी करने वाली व्यक्ति का नाम व पता महेन्द्र शुक्ला पुत्र स्वo राजेंद्र शुक्ल म नo-15-15 बक्शी कला दारागंज प्रयागराज मीटर बंद पड़ा कई वर्षों से सुरेन्द्र शुक्ला, शैलेंद्र शुक्ला पुत्र स्वo श्रीनाथ शुक्ला म नo16/16 बक्शी कला दारागंज प्रयागराज कई वर्षों से केबल काट कर के बिजली चोरी कर रहे है।