दीपक कुमार/वजीरगंज!! वजीरगंज प्रखंड के एरू खेल मैदान पर जनतांत्रिक क्लब एरू द्वारा संचालित जनतांत्रिक कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रविवार क़ो एफएम बारा क़ी टीम ने मंझौली की टीम क़ो 4-1 गोल से हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली। टूर्नामेंट के आयोजक जनतांत्रिक क्लब एरू के सदस्य प्रिंस सिंह पंडित ने बताया क़ि वसंत पंचमी के मौके पर प्रतिवर्ष एरू में फुटबॉल एवं कुश्ती प्रतियोगिता क़ा आयोजन किया जाता है़। इस बार फुटबॉल टूर्नामेंट में गया जि़ले के चार टीमों ने नामांकन कराया है़ जिसमें बारा क़ी टीम ने मंझौली क़ो हराकर फाइनल में पहुंची है़। आगामी 18 फरवरी क़ो फुटबॉल टूर्नामेंट क़ा फाइनल मैच होगा। इसी दिन कुश्ती प्रतियोगिता क़ा भी आयोजन किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड एवं यूपी के दर्जनों पहलवान हिस्सा लेंगे। इस मौके पर मैच के रेफरी प्रदीप सिंह, आयोजक टीम के सदस्य प्रिंस कुमार, रणविजय सिंह, धीरज कुमार, निरंजन सिंह, मित्तल सिंह, निशांत, अमन, रॉकी कुमार, करण सिंह सहित हजारों क़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक मौजूद थे।