नीरज श्रीवास्तव/शिवहर!! दो साल पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच बलिदान दिया था. इस हमले के दो साल बाद पिपराही प्रखंड के कुअमा में आस्था युवा विकास मंच सह धमाल 2 पूजा समिति के सदस्य और जन प्रतिनिधियो तथा समाजिक कार्य कर्ताओं ने सहिद जवानों को श्रद्धांजलि दी. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर इन शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस हमले में जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। आस्था युवा विकास मंच सह धमाल 2 पूजा समिति मे आयोजित इस कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता तथा ग्रामीणों ने भी भाग लिया। मौके पर उपस्थित, अध्यक्ष रतनेश मिश्रा कोषाधयक्ष अमलेश कुमार, सचिब नवीन कुमार,मुखिया सबनम सिंह ,लोजपा पंचायत अध्यक्ष रितेश कुमार, भाजपा महामंत्री गोपाल ठाकुर,भाजपा बूथ अध्यक्ष मनोज राम व विजय सिंह पूर्ब जिला पार्सद कृष्णदं साह, विश्व हिंदू परिषद पंचायत संयोजक निरज श्रीवास्तव, अंकित कुमार, केशव विश्वकर्मा, राहुल, छोटन बैठा, रंजन, दीपक, अजय महतो, गौरी राम, साहेब यादव, समाजिक कार्यकर्ता अखिलेश बैठा व राजू मिश्रा।