नन्दलाल तुरी/झारखंड!! जिला पाकुड़ के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान के समर्थन में पाकुड़ गांधी चौक से लड्डू बाबू आम बागान तक एक दिवसीय पदयात्रा निकाला गया जिसमें युवा कांग्रेश, महिला, अल्पसंख्यक आदि सम्मिलित रहे। जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने बीजेपी सरकार को काला कानून कहते हुए वापस करने की मांग रखी उन्होंने कहा कि यह पूंजी पतियों के पक्ष में कानून पास किया गया है। इसके पहले भी कांग्रेस पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं ट्रैक्टर रैली आदि आंदोलन की जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जब तक काला कानून वापस नहीं लेंगे तब तक कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन आदि करते रहेंगे साथ-साथ पाकुड़ जिला पर्यवेक्षक शशिभूषण राय का कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा यह कार्यक्रम पूरा देश में चलाया जा रहा है जब तक तीनों काला कानून वापस सरकार द्वारा नहीं लेते है तब तक यह कार्यक्रम अभियान चलता रहेगा पदयात्रा में उपस्थित पाकुड़ जिला अध्यक्ष उदय लखवानी, शशिभूषण राय, देबु विश्वास, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहीन परवेज, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, जिला युवा उपाध्यक्ष मनसार उल हक, हाजिकुल आलम, मानीक हांसदा, सिराजुद्दीन शेख एवं कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता पदयात्रा में उपस्थित थे।