सुखबीर सिंह/प्रयागराज!! प्रयागराज के दारागंज में रहने वाले गरीब व्यक्ति वीरेन्द्र नाथ शुक्ला पत्नी के साथ रहते है। उनका पुत्र जो कि दिल्ली में प्रवासी मजदूर है, उनके चचेरे भाई शैलेंद्र नाथ शुक्ल व सुरेन्द्र नाथ शुक्ला व बाहर से गुंडे बुला कर आये दिन डरते धमकाते चले आ रहे थे। दिनांक 10/02/2021 को रात्रि 11 बजे के बाद वीरेन्द्र शुक्ल की पत्नी अनीता शुक्ल व बहू शिवांगी शुक्ला घर पर अकेलीं थी उन्हें अकेला देख 8 से 10 व्यक्ति के साथ शैलेन्द्र, सुरेन्द्र घर मे घुस कर बंदूक के दम पर महिला के जेवर व कीमती सामान को लूट कर ले गए। महिला व बहू ने अपनी जान बचा कर कमरे में अपने आप को बंद कर महिला हेल्पलाइन 1090 पर 8-10 बार सहायता मांगी परंतु पुलिस की तरफ से कोई सहायता नहीं की गई और दबंगों के समर्थन में प्रयागराज पुलिस खड़ी हो गयी, अपितु उनके पति व पुत्र के घर आने पर उसे ही थाने में ले कर बिठा दिया जिसके बाद उन दबंगो पर आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।