महेंद्र कुमार/प्रयागराज!! माघ मेला क्षेत्र में मोनी वर्षा के दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ दिखी पुलिस प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभाई लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई भूले भटके लोगों को पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से उनके घर वालों को समर्पण किया विद्या बुजुर्ग भी मेला प्रशासन ने उनकी रास्ता सही कराते उनको भी स्नान करने का मौका मिला प्रयागराज जिला अधिकारी भानु प्रसाद गोस्वामी की नजर मेला क्षेत्र में बराबर बने रहे किसी को स्वास्थ समस्या को लेकर कोई परेशानियां नहीं हुई व संगम क्षेत्र में कई स्वास्थ्य विभाग किटी में उपस्थित रहे।