बीरेन्द्र कुमार/बैरिया!! श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजाहां में गंडक नदी पर पीपा पुल कभी किसी भी व्यक्ति की जान ले सकती हैं पीपा पुल के दोनों तरफ की जो ढाला बनाई गई है वहां की जमीन लगभग एक फिट धस गई है जिसके कारण मोटरसाइकिल व साइकिल सवार व्यक्ति कभी भी गिर सकते हैं और जान जा सकती है यही नहीं पीपा पुल के बीच में जो प्लेट लगाया गया है उसमें नट बोल्ट भी नहीं लगाया गया है कुछ चालकों ने बताया कि मोटरसाइकिल व साइकिल की चक्का टायर कटने की संभावना हमेशा बनी रहती है लेकिन पीपा पुल का ठेकेदार की इस पर ध्यान नहीं पड़ रहा है बता दें कि यही पुल से होकर दियारा के किसान अपनी खेती करने जाते हैं ठकराहां प्रखंड जानता प्रखंड के कुछ कर्मी भी इसी रास्ते से बेतिया आते जाते रहते हैं फिर भी पीपा पुल की स्थिति दयनीय हैं।