राजेश गोविल/खुर्जा!! बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए शिवसेना ने धरना प्रदर्शन किया। दिनांक 12 फरवरी को केन्द्र सरकार दारा बेलगाम बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए शिवसेना ने धरना प्रदर्शन किया और एक गंभीर ज्ञापन मामहिम को माध्यम जिला अधिकारी के भेजा और महंगाई रोकने की मांग की। इस अवसर पर सरवेश राणा जिला अध्यक्ष शिवसेना, सुधीर सैनी जिला अध्यक्ष युवा विजय गुप्ता जिला अध्यक्ष भवानी सेना महिला मोर्चा,सरोज जी महासचिव महिला मोर्चा, राजीव सिह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवी दास मनीष कुमार जिला प्रभारी आईटी सेना अजय लोधी जिला संगठन मंत्री शिवसेना, सुमित कुमार, आनंद ठाकुर, रजनी जी अशोक कुमार, जगदीश, प्रवेश लोधी नगर अध्यक्ष औरंगाबाद तेजवीर लोधी नगर अध्यक्ष जाहगीराबाद।