जिग्नेश मकवाणा/अहमदाबाद!! आज रोज स्टेडियम वॉर्ड 10 में आने वाले चुनाव को चलते बहुजन समाज पार्टी के 3 उमीदवार उषाबेन प्रभुभाई परमार, कल्पनाबेन कमलेशभाई परमार और रविभाई खेंगारभाई वाघेला के साथ जोनल को ऑर्डिनेटर जसवंतभाई, प्रदीपभाई परमार और नारनपुरा विधानसभा के प्रभारी जयेशभाई रावत उपस्थिति रेहके रावत चॉक के पास स्टेडियम वॉर्ड ऑफिस का उद्घाटन किया गया, साथ ही चुनाव में खड़े तीनों उमीदवार का माला पहनाकर सम्मान किया गया। काफी मात्रा मे लोगो को साथ मिलने के कारण ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली गई जिस मे रामापिर टेकरा में स्थित डॉ बाबसाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा को फूलों की माला पहनाकर कर चुनाव का प्रचार शुरु किया गया।