दीपक कुमार/वजीरगंज!! वजीरगंज बाजार के जर्जर सड़क का अब होगा निर्माण। पुराने सड़क को उखाड़ कर बनेगा पीसीसी पथ। मगध प्रमडलीय पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर संवेदक ने कार्य प्रारंभ किया है। वर्षों से खराब वजीरगंज बाजार के सड़क का हो रहा कायाकल्प। सड़क के दोनों किनारे होगा पानी निकासी के लिए नाला। संवेदक द्वारा कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। सड़क निर्माण और नाला निर्माण का कार्य जनहितकारी है। जिससे आवाजाही सुगम होगा। निर्माण कार्य धरातल पर उतर चुका है। बेहतरीन सड़क निर्माण का लक्ष्य है। यह निर्माण कार्य RCD विभाग द्वारा हो रहा है। वजीरगंज बाजार की समस्या का समाधान शीघ्र होने वाला है। बाजार में सड़क का पीसीसीकरण होना है। जिसके लिए वजीरगंज बाजार बस पड़ाव पर कार्य प्रगति की विभागीय सूचनात्मक बोर्ड लगाई गई है। जिसमें लिखा है असुविधा के लिए खेद है। क्योंकि सड़क निर्माण का काम चालू हो चूका है। पुरानी सड़क को उखाड़ने का कार्य आरंभ है। इसके उपरांत पीसीसी सड़क बनेगी। कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इसमें कई दिन लगने की संभावना है। ज्ञात हो यह NH-82 सड़क, अब वजीरगंज बाजार में RCD सड़क में तब्दील हो गया है।