शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के दिशा निर्देश पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में पुलिस चौकी के निर्माण हेतु भूमि को लेखपाल द्वारा चिन्हित किया गया। आपको बताते चले की बीते कई सालों से जोगियाबारी पुलिस चौकी एकसड़वां प्राथमिक विद्यालय के प्रागण में रहती है। जो काफी जर्जर हो चूकी है। वहां कभी भी कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है । इस मामले की शिकायत चौकी प्रभारी रामजीत ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के सहयोग से पुलिस अधीक्षक से किया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए भूमि को चिन्हित कर जल्द ही निर्माण कराने की बात कही। जिससें जोगियाबारी चौकी के पुलिस स्टापों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस मौके पर चौकी प्रभारी जोगियाबारी रामजीत, का0 विनय कुमार, का0 आजाद अंसारी, का0 शनि कुमार ,लेखपाल अजय पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव, असफाक खान, महन्त सुरेन्द्र नाथ यादव, बसंत गुप्ता, उपस्थित रहें।