राम कुमार शर्मा/इचलकरंजी!! ग्रीन इचलकरंजी टीम ने मिलकर पर्यावरण के बचाव में विशेष योगदान दिया। पुलिस उप निरीक्षक ज्योति आमने जिन्होंने ना केवल वृक्षारोपण किया बल्कि उन वृक्षों की देखभाल करके आज के समाज को पर्यवरण के प्रति जागरूक होने का बहुत ही सुंदर सन्देश दिया।