ओम शुक्ल/उन्नाव!! हरौनी स्टेशन पर अभी 5:30 बजे राजन सिंह पुत्र विनोद सिंह दरहटा अचली उन्नाव का निवासी है। जिसकी रेलवे ट्रैक पर कट कर मृत्यु हो गई शरीर के दो भाग हो गए सिर अलग धड़ा अलग हो गया जिसको रेलवे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।