बीरेन्द्र कुमार/बैरिया!! पश्चिमी चंपारण जिला के बैरिया प्रखंड के उदयपुर जंगल नर्सरी भाग में मीडिया द्वारा भ्रमण करने पर नर्सरी मे पौधा सुखा हुआ दिखा तो मीडिया द्वारा पूछा गया कि यह पौधा क्यों सुखा हुआ है तो नर्सरी में काम करने वाले कर्मी ने बताया कि यह पौधा सुखा हुआ नहीं है यह सभी पौधा हरा है और यह सभी पौधा में समय-समय पर पानी और दवा दिया जाता है वही कर्मियों द्वारा बताया गया कि हमें प्रतिदिन 250 रु. वेतन हम लोगों को मिलता है मीडिया द्वारा पूछा गया कि नर्सरी में कौन कौन सा पौधा लगाया गया है तो उनके द्वारा बताया गया कि यहां पर अनेकों पौधा लगाया जाता है जैसे कि आम, अमरूद, कटहल, शरीफा तथा अन्य पौधों का नर्सरी किया जाता है जिसमें प्राइवेट तौर पर किसानों को रखकर काम कराया जाता है। वन विभाग के रेंजर दिनेश पासवान द्वारा बताया गया कि नर्सरी में अनेकों पौधा का उपज कराया जाता है।