बीरेन्द्र कुमार/बैरिया!! पश्चिम चंपारण जिला के भितिहरवा आश्रम नईदिशा पब्लिक सर्विसेस नामक संस्था ने केन्द्र व् राज्य सरकार के प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। योजनाओं केसफल संचालन के लिए विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के गौनाहा प्रखण्ड के आर०टी०आई० कार्यकर्ता, नंदकिशोर कुमार ने बताया की इस योजना के माध्यम से प्रखण्ड के सभी पंचायत में केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना। को जन-जनतक पहुँचाने का उद्देश्य है, ताकि सभी वर्गों एवं दबे कुचले लोग तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी। योजना की जानकारी ससमय पर पहुँच सके तथा सुचना के अधिकार के बारे में भी लोगो को अवगत कराया जाये। इस दौरान प्रखण्ड के सभी पंचायत आर०टी०आई० कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। सभी पंचायत आर०टी०आई० कार्यकर्तागण प्रखण्ड आर०टी०आई० कार्यकर्ता, नंदकिशोर कुमार, राजेश्वर कुमार, रामजी राम, अंतिमा कुमारी करण कुमार, हरिलाल पासवान, कमलकिशोर पासवान, बीपीएम रविशंकर पासवान आदी लोग पहुँचें है।