राजीव कुमार भटनागर/शाहबाद!! सीएचसी पर कोविड-19 की वैक्सीन का क्रम जारी है बृहस्पतिवार को लगाई गई कोविड-19 की वैक्सीन में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता व तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया और लोगों को संदेश दिया कि जब तहसील में सर्वोच्च पद पर बैठे हुए अधिकारी इस वैक्सीन को लगवा सकते हैं तब हर व्यक्ति इस वैक्सीन को लगवाकर अपना कर्तव्य निभा सकता है किसी को भी इस वैक्सीन से घबराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी लाल के साथ-साथ डॉक्टर के के चहल भी पूर्व में वैक्सीन लगवा चुके हैं। वृहस्पतिवार के दिन सीएचसी पर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक दो टीमों द्वारा पुलिस व राजस्व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया। यह कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार हुआ, सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लाभार्थियों के हाथों को सैनिटाइज करवाने के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात उन्हें प्रतिक्षालय में बैठाया गया। उसके पश्चात लाभार्थी को वैक्सीनेशन रूम में भेजा गया जहां उसे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात आधा घंटा ऑब्जर्वेशन रूम में बैठाया ताकि इस बीच यह नोटिस किया जा सके कि वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी को किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस तो नहीं हो रही। आधा घंटा ऑब्जरवेशन के बाद लाभार्थी को दूसरे गेट से निकासी कराई गई। रजिस्ट्रेशन के समय लाभार्थी के मोबाइल पर उसके रजिस्ट्रेशन का मैसेज तुरंत पहुंचा, वहीं जब लाभार्थी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से गुजरा उसके तुरंत पश्चात उसके मोबाइल पर दूसरा मैसेज वैक्सीनेशन का भी पहुंच गया। ऐसी महिलाओं को वैक्सीनेशन से दूर रखा गया है जो गर्भवती हैं या जिनका बच्चा 6 माह से छोटा है और वह फीडिंग कराती हैं।