सत्येंद्र सैनी/यू.पी!! हाईकोर्ट ने चिटफंड कंपनी में निवेश कर अन्य को सलाह देने वाला ठगी के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता हाईकोर्ट ने सलाह देने वाले कोटवार के अग्रिम जमानत आवेदन को मंजूर कर लिया है बेमेतरा जिला के ग्राम मूलमूला निवासी कोटवार विनोद कुमार मानिकपुरी ने क्षेत्र में संचालित डीएन डेरी चिटफंड कंपनी के अधिक लाभ देने के झांसे में आकर रकम जमा कराया था उसने गांव के कुछ लोगों को भी कंपनी में रकम जमा कराने पर अधिक लाभ मिलने की बात कही थी कोटवार की सलाह पर अन्य लोग भी कंपनी के पास जा जाकर रुपए जमा करने लगे बाद में निरवेशकों को ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई पर बेमेतरा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर कंपनी के संचालकों सीएमडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।