मुजाहिद हुसैन/मीरगंज!! दिनाँक 11फरवरी 2021 को मण्डनपुर मीरगंज बरेली दौरे में आए ऐटेल पैमेंट बैंक के (RBH) रुलर बैकिंग हेड अभिषेक सिंह। टीम लीडर सतेंद्र कुमार, प्रमोटर अरून कुमार सिंह, मण्डनपुर में लोगों को सम्बोधित करते हुए ऐयर टेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवानी की सलाह दी और इसी के साथ-साथ सरकार के द्वारा दी जाने वाली सारी सब्सिडी आपके खाते में तुरंत पहुँचेगी।इसी के साथ साथ प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का भी लाभ आप को मिलेगा और भी सरकारी सब्सिडी आपको इसके माध्यम से मिलेगी। अरुन कुमार ने बताया की अगर आप कम से कम पाँच सौ रुपये से खाता खुलवाते हैं तो आपको 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाएगा इस कार्य क्रम बडी़ मात्रा में लोग सामिल रहें।