दीपक कुमार/वजीरगंज!! गया वजीरगंज राजगीर NH 82 सड़क निर्माण हेतु भूमि का अधिग्रहण किए जाने के उपरांत सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन कई सालों बाद भी किसानों को जमीन का मुआवजा की राशि अभी तक नहीं मिल पाया है। जिससे किसानो में काफी गुस्सा और छोब व्याप्त है। वजीरगंज के एरु ग्राम में फोर लाईन सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में वजीरगंज अंचल सीओ, वजीरगंज थाना प्रशासन एवं गया भू अर्जन कार्यालय के देखरेख में एरू ग्राम में सड़क निर्माण के लिए मकानों को तोड़ने का करवाई किया जा रहा था जैसे ही एरू ग्राम के जमीन के किसान मालिको को इसके बारे में पता चला तो मौके पर काफी ग्रामीण किसान पहुंचकर प्रशासन से नोकझोंक स्टार्ट हो गया। ज़मीन मालिक किसानों का साफ कहना है कि हमारे मकान और जमीन पर रोड बनाने से पहले हमें जमीन और मकान की मुआवजा राशि प्रदान करें, इसके बाद ही मेरे मकान और जमीन पर रोड बनाया जाए। वहीं कई किसानों का आरोप है कि हमने मुआवजा राशि लेने के लिए आवश्यक कागजात भू अर्जन कार्यालय में सालों पहले जमा कर चुके हैं लेकिन मुआवजा राशि अभी तक प्रदान नहीं किया जा रहा है। प्रशासन कार्रवाई के दौरान काफी लंबे समय तक प्रशासन और किसान आपस में उलझते नजर आए।