राम हरी सिंह/अलीगढ़!! दिनांक 11 फरवरी गुरुवार को 50 वें दिन भी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में अलीगढ़ गोंडा रोड पीजरी पैंठ पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे किसान किसानों ने कहा सरकार किसान गरीब मजदूर विरोधी है इसीलिए धरना दे रहे किसानों की तरफ सरकार का बिल्कुल ध्यान नहीं है लेकिन हम देश के अन्नदाता भी अपनी मांगे मनवा कर ही दम लेंगे समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा सरकार अपनी कितनी भी बड़ी मीटिंग कर ले तो कोई मुकदमा नहीं लिखा जाता और किसान हित में 9 फरवरी को मुरवार में किसान महापंचायत मे मुख्य अतिथि किसान नेता जयंत चौधरी आए तो सरकार के निर्देश पर जयंत चौधरी सहित 6000 किसानो के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया गया इससे साफ प्रतीत होता है कि सरकार किसान गरीब मजदूर विरोधी है समय आने पर देश का अन्नदाता भी अपनी ताकत दिखाने से पीछे नहीं हटेगा और राकेश टिकैत किसान नेता के निर्देश पर पूरे देश में 18 फरवरी को ट्रेन रोकने का काम अन्नदाता करेगा और अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेगा धरना स्थल पर नेत्रपाल सिंह गगन शर्मा अनीना चौधरी पन्नालाल सूरज सूर्यवंशी छोटू चौधरी तेजवीर सिंह गुनेरा छप्पोचौधरी देवी सिंह सूर्यवंशी सुखबीर सिंह पहलवान चौधरी नत्थी सिंह डॉ राजेंद्र शर्मा योगेश जैन धर्मेंद्र सिंह काका हरेंद्र सिंह जसवंत सिंह बच्चू सिंह बघेल आदि काफी किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।