अशोक यादव/फरीदाबाद!! जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के दिशा निर्देश अनुसार एवं न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के आदेश अनुसार मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम के साथ-साथ डीएसपी देवेंद्र कुमार द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाएं देने के उपलक्ष में सम्मानित किए गए। यह सम्मानित प्रशस्ति पत्र न्यायाधीश मनीष कुमार चौबे सीजेएम के आदेशानुसार भारतीय मीडिया विकास परिषद हरियाणा के चेयरमैन सुनील कुमार जांगड़ा ने कार्यालय में पहुंचकर निरीक्षक जगदीश, उप निरीक्षक राजेन्द्र, उप निरीक्षक महेंद्र कुमार, स.उप निरीक्षक सतबीर सिंह, स.उप निरीक्षक सतीश कुमार, स.उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, स.उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रधान सिपाही शिव कुमार, प्रधान सिपाही प्रभु दयाल, प्रधान सिपाही राजीव व ज्ञानदीप को प्रशस्ति पत्र सोपे गए। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद टीम द्वारा पूरे कोरोना काल समय मे जिला फरीदाबाद व पलवल में पूरी जिम्मेदारी के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोरोना से पीड़ित व अन्य आमजन की सेवा की है। इस टीम द्वारा अलग अलग कोर्सेज की कोचिंग लेने के लिए कोटा राजस्थान गए बच्चों को कोटा से सुरक्षित लाकर सभी छात्र छात्राओं को पूरे हरियाणा में उनके घरों तक पहुचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई गई। जिसके लिए पूरी टीम को सरकार द्वारा भी अलग से प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गरीब परिवारों को राशन वितरित करने में, मजदूर वर्ग परिवारों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते समय ट्रेन, बस की व्यवस्था के साथ खाने पीने की व्यवस्था कराने में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के डीएसपी देवेंद्र कुमार व उनके रीडर सहायक उप निरीक्षक सतबीर सहित पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त यह पूरी टीम सेवा भाव रखते हुए अपनी ड्यूटी के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों को बेचने वालो व अन्य गैर कानूनी कार्य करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए देखी जाती है। जिनका प्रत्येक कार्य सराहनीय है। भारतीय मीडिया विकास परिषद हरियाणा के चेयरमैन सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र सौंपने के दौरान पुलिस लाइन में तैनात लाइब्रेरी इंचार्ज उप निरीक्षक बलजीत भी उपस्थित थे।