शहजाद हुसैन/मंदसौर!! इन दिनों पर महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में मानो उफान सा आ गया है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब देश के कई कोनों से महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं की खबर न आती हों | और अत्याचार भी एक से बढ़कर एक-दरिंदगी और हैवानियत की हद पार करती हुई। बलात्कार और विशेषतः दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामले आए दिन आते रहते हैं ऐसा ही एक मामला मंदसौर के मदारपुरा क्षेत्र का सामने आया है जिसमें रिहाना पति सलमान के साथ उसके पति और उसके साथ ससुर आजाद पिता अजीज शाह और उसकी पत्नी अफसाना ने दहेज के कारण परेशान किया और मारपीट भी की गई जैसा कि जानकारी के अनुसार रिहाना बी ने बताया कि कल शाम को 5:00 बजे मेरे पति ने मुझसे 50000रु. मेरे पिता से लाने को कहा मेरे मना करने पर मुझ पर रॉड से हमला किया और मेरे साथ सास ससुर ने भी मेरे साथ मारपीट की गई पहले भी कहीं बार दहेज के लिए उन्होंने मेरे साथ मारपीट की गई है कई बार मैंने अपने मायके से पैसे लाकर देती रही हूं लेकिन मेरे पिताजी मजदूरी करते हैं जिससे कि बार-बार वह पैसा मुझे देने में असमर्थ है ऐसे में मेरे ससुराल वालों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता है कल शाम को जिस तरह मारपीट की गई है उससे अब डर लगता है कि कहीं वह मुझे जान से ना मार दे वही रिहाना की दादी ने बताया कि मेरी पोती के साथ पिछली बार भी मारपीट की गई थी और इस बार भी उसे जान से मारने की कोशिश की गई है मेरे बेटे ने जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई है लेकिन अभी तक तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न्याय की गुहार लगाई रिहाना ने बताया कि उसकी रकम भी सब बेच दी है और गाड़ी की मांग भी करता है मेरे साथ मारपीट की गई जिसके कारण आज जिला शासकीय अस्पताल में भर्ती होना पड़ा न्यूज़ के माध्यम से मैं मांग करती हूं कि मेरे पति सलमान और उनके बहन मुस्कान सास अफसाना को ससुर आजाद अजीज शाह पर कड़ी कार्रवाई की जाए और महिला थाने मे दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया जाए।