शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! जनपद के फरेंदा ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा सेमरा महराज में मंगलवार को विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने अपने अपने जोर आजमाएं। जिसमें मुख्य अतिथि निवर्तमान ग्राम प्रधान महेन्द्र मणि उपाध्याय के सौजन्य से विराट कुश्ती सम्पन्न हुआ। बाहर से आए पहलवान तथा क्षेत्रीय पहलवानों ने अपने-अपने जोर अजमाए। हनुमान गढी़ अयोध्या के अशोक पहलवान ने पंजाब के पहलवान को पटकनी देकर विजय प्राप्त किया। क्षेत्रीय पहलवानों मे सेमरा महराज के तवरेज पहलवान ने मेहदावल के भूपेश पहलवान को पटकनी देकर विजय प्राप्त किया।कुश्ती का देखरेख तराई के पहलवान बाबा केशव दास द्वारा किया जा रहा था। कार्यक्रम मे मुस्तखीम खां, इन्द्रकेश सहानी, अमित उपाध्याय, तवरेज आलम, जगरनाथ कन्नौजिया, हजरत अली समेत भारी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।