राम हरी सिंह/अलीगढ़!! जयंत चौधरी ने किया महापंचायत को संबोधित बता दें कि इन काले कानूनों के विरुद्ध जयंत चौधरी की पिछले कुछ दिनों से पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में किसान महापंचायत कर रहे हैं उसी के क्रम में आज मुरवार पर किसान पंचायत को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली संबोधन की शुरुआत आंदोलनजीवी शब्द के साथ किसान भाइयों से राम राम की उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि किसान आंदोलनकारियों को रोटी खिला रहा है लेकिन हम बताना चाह रहे हैं कि किसान हमें रोटी नहीं घी पिला रहा है क्योंकि यह आंदोलन काफी लंबा चलेगा उन्होंने अपने संबोधन में जिगर मुरादाबादी का एक जोक सुनाया उन्होंने कहा कि जो तूफानों में पलते हैं वही दुनिया को बदलते हैं प्रत्येक घर से आंदोलन के लिए एक एक शख्स पहुंचेगा उन्होंने सभी से आह्वान किया ज्यादा से ज्यादा आंदोलन के लिए किसान भाइयों को आगे आना होगा सरकार किसानों के अधिकारों को दबाने पर लगी हुई है उनका दमन किया जा रहा है यह सोच रहे थे जिस तरीके से 26 जनवरी को आंदोलन को कुचला गया क्यों तू ऐसे ही चुप हो जाएंगे आपने ऐसी सरकार नहीं देखी होगी। मीडिया वालों को भी उन्होंने कहा कि मीडिया वाले तो ज्यादा तरह सरकार के टुकड़ों पर हैं पूरे भाषणों मैं नौजवानों पर ही फोकस रहा उन्होंने नौजवानों से कहा कि आपको आगे आना होगा इस खेती को बचाने के लिए इस काले कानूनों को वापस कराने के लिए स्कूलों पर भी उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील की योजना का बजट भी काट दिया एलआईसी को भी बेचने की तैयारी चल रही है किसानों के लिए बिजली के बिलों को बड़ा बड़ा कर हजार के पास पहुंचा दिया है गरीब किसानों और रिक्शावाले क्या इन बिलो को दे पाएंगे जिनके मित्र अंबानी और अडानी है वह और क्या सुधार कर सकते हैं वे तो केवल गुजारना चाहते हैं चौधरी अजीत सिंह ने इस क्षेत्र में काफी काम कराए हैं। जयंत को सुनने के लिए हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर और ट्रॉली ओ के माध्यम से किसान महापंचायत में पहुंचे, अंतिम शब्दों में उन्होंने कहा कि सत्ता की चाबी किसानों के पास अब जब किसान सड़कों और बॉर्डर पर पड़ा है तो सरकार संसद में उनका मखौल उड़ा रही है आखिर में उन्होंने चमोली हादसे पर भी संवेदना व्यक्त की सुबह से ही शासन और प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ महापंचायत स्थल पर पहुंच चुकी थी इगलास उप जिलाधिकारी कुलदेव सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान शाम तक मौके पर ही डटे रहे इलाका पुलिस के साथ-साथ चार से पांच थानों के थाना प्रभारियों के साथ-साथ पुलिस के लगभग 5 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने चप्पे-चप्पे पर नजरे लगाई रखी थी अलीगढ़ से आर ए एफ की टुकड़ी ने भी सुबह फ्लैग मार्च किया सभा स्थल पर एंबुलेंस अग्निशमन यंत्र भी मौजूद रहे।