जौहर अली/शाहबाद!! पिछले वर्ष 27 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के पीएम स्वनिधि योजना में लाभार्थियों के साथ उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्चुअल संवाद किया गया था, जिसमें योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश भी मौजूद थे। वहीं आदर्श नगर पंचायत शाहबाद से भी लोगों ने अपना अपना पंजीकरण कराया था और पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 रू की रीशि लोन के रूप में भी प्राप्त की थी। वहीं उसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए 8 फरवरी से 13 फरवरी तक नगर पंचायत में एक विशेष कैंप लगाया जा रहा है जिसमें लगभग 40 लाभार्थियों के नाम और पंजीकृत किए जाना हैं। उन्हें पीएम स्वनिधि योजना का लाभ भी दिया जाना है। यह कैंप 8 फरवरी से 13 फरवरी तक लगेगा जिसमें अब तक कुल 15 लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। नगर पंचायत में लगे इस शिविर में रिजवान खान, नवेद मियां, वीर सिंह और अरशद आदि मौजूद रहे।