राजेश गोविल/खुर्जा!! खुर्जा में नगर पालिका द्वारा चलाया गया बंदर पकड़ने का अभियान। मथुरा से आई टीम ने वैशाली कालोनी से पकड़े 100 बंदर खुर्जा शहर में चारों तरफ बंदरों का आतंक छाया हुआ है बंदर सामान छीन कर भी ले जाते हैं और काटतेभी हैं और कई घटनाएं ऐसी हुई है बंदरों से बचने चक्कर में नागरिक बड़े हादसे के शिकार हुए और उनकी मृत्यु तक हो गई हुए और उनको बचाया नहीं जा सका। वैशाली कॉलोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक डीसी गुप्ता ने बताया कि बंदरों के आतंक के संदर्भ में पूर्व में कई बार एसडीएम खुर्जा, ई ओ खुर्जा तथा चेयरमैन नगर पालिका परिषद खुर्जा को अवगत कराया गया है। नगर पालिका परिषद खुर्जा की पहल पर बंदरों को पकड़ने की टीम आज वैशाली कॉलोनी पहुंची उन्होंने अपनी अटकल से सूझबूझ से बंदरों को पकड़ा और अपने साथ ले गई। इन्होंने लगभग 100 बंदर पकड़े। जो लोहे के बंद जाल में नगर पालिका परिषद खुर्जा की गाड़ी में भरकर वैशाली से ले जाए गए। प्रशासन की इस पहल को वैशाली कॉलोनी वासियों ने भुरभुरी प्रशंसा की। इस कार्य को ऐसे ही आगे गति दी जावे। आज नहीं तो कल खुर्जा शहर से बंदरों का आतंक समाप्त हो जाएगा।