दीपक कुमार/वजीरगंज!! वजीरगंज प्रखंड के फतेहपुर रोड हनुमान मंदिर के निकट स्थित नॉलेज मैथेमैटिक्स कोचिंग सेंटर में सोमवार को एक समारोह का आयोजन कर मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। कोचिंग संचालक मो नेहाल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चे मेहनत से परीक्षा लिखकर अच्छे अंकों से परीक्षा पास करते हुए अपना भविष्य उज्जवल बनाएं। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा भी हासिल करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले मोना, प्रिया, सफा, फिजा, मुस्कान, नीतीश ,आकाश, साहिल, रौशन हैप्पी आदि छात्र छात्राओं क़ो मेडल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया एवं छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।समारोह के मुख्य अतिथि वजीरगंज क्षेत्र संख्या 16 के भावी जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह आवासीय नवोदित विद्यालय क़ी प्राचार्या डॉ पिंकी कुमारी ने सभी छात्र छात्राओं क़ो शुभकामनाएं दी एवं अपने संबोधन में कहा क़ि मैट्रिक में अच्छा अंक हासिल करें और अपने कोचिंग क़ा मान बढ़ाए। इस मौकेवरिष्ठ समाजसेवी रामाश्रय सिंह सहित कई छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण मौजूद थे।