अल्केश तड़वी/गुजरात!! छोटाउदयपुर से अहमदाबाद रुट की बस में ड्राइवर ने बोडेली बस डेपो में बस चैकिंग करते वक्त एक व्यक्ति को 32 हजार रुपए की विदेशी शराब थैले में भरकर ले जाते पकड़ा गया। ड्राइवर ने तुरंत बोडेली पुलिस को जानकारी दे कर शराब के साथ उस व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया।