अमर चंद्र पटेल/प्रयागराज!! “परंपरा” फ्रेशर्स फंक्शन के साथ मालती मेमोरियल ट्रस्ट छत्रपति साहूजी महाराज में पहले सत्र का हुआ स्वागत़दिनाक 06/02/2021 को मालती मेमोरियल एवं छत्रपति शाहूजी महाराज इरादतगंज, प्रयागराज के प्रांगण में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों का स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए कुंवर दिनेश सिंह सेक्रेटरी एवं उनकी धर्म पत्नी डॉ लक्ष्मी सिंह जिला पंचायत सदस्य व फैकल्टी के विजय घनश्याम सिंह फाइनेंस मैनेजर, राजेश मिश्रा डायरेक्टर, एचओडी ब्रजराज सिंह व समस्त स्टॉफ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। छात्र-छात्राओं द्वारा खड़े होकर के मां सरस्वती का गीत का गायन किया गया एवं दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में संचालिका के रूप में बी. फार्म फाइनल ईयर की शांभवी सिंह ने की। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों द्वारा यह कहा गया यादों को आज संजो के रखें क्योंकि आगे चलके यह समय आप को बहुत मिस करेगा। उक्त कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर छात्रों द्वारा कार्यक्रम डांस, गाना ग्रुप डांस, कविता, मुशायरा आदि पेश किया गया। फ्रेशर्स फंक्शन मे मिस्टर फ्रेशर प्रथम वर्ष के छात्र हर्षित शुक्ला व मिस फ्रेशर प्रथम वर्ष की छात्रा स्वाति श्रीवास्तव हुई। डी.फार्मा मे प्रथम वर्ष के मिस्टर फ्रेशर बृजेश पटेल एव मिस फ्रेशर पूजा मौर्या हुई। कार्यक्रम का समापन वोट आफ थैंक्स के साथ किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कॉलेज के संरक्षक के रूप में रह रहे लालजी सिंह, विजय सिंह यादव ने चाय पानी और खाने-पीने की बेहतरीन व्यवस्था की।