संवाददाता-मनीष पाल!! नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मदंड द्वारा आज नगर में भ्रमण किया गया जिस दौरान ज्योति निर्मलम सोसाइटी (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष शुभम कुशवाहा जी द्वारा संस्था के प्रदेश कार्यालय पर माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया और नगर आयुक्त का ध्यान क्षेत्र में हो रही समस्याओं सड़कों अवैध रूप से पार्किंग और बैनर लगा देने के कारण न किसी का ऑफिस दिखाई पड़ता है और न ही दुकानें, जानकारी देने के बाद नगर आयुक्त जी ने आश्वाशन दिया गया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा, क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं सभी पार्कों के सुंदरीकरण के कार्यों को सराहा और पार्षद जी द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से बहुत ही खुश नज़र आये, क्षेत्रीय पार्षद वार्ड-45 चौधरी तिलकवीर सिंह द्वारा बताया गया कि समय समय अतिक्रमण अभियान चलाया जाता रहा है लेकिन कुछ समय बाद दोबारा सड़कों पर बैनर और अवैध पार्किंग लग जाती हैं। इस मौके पर ‘ज्योति निर्मलम सोसाइटी’ के प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा कौशिक, नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, प्रदेश सचिव विष्णु तोमर, सौरभ लवानियां, तरुण शर्मा, राहुल ठाकुर मौजूद रहे।