संजय वर्मा/हिसुआ!! हिसुआ-नवादा रोड पर बलियारी गाँव के समीप सोमवार को सङक दुर्घटना में चार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, एक की हालत चिन्ता जनक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीतामढी थाना क्षेत्र के बैजनाथ पुर निवासी रजनीश कुमार, नरहट थाना क्षेत्र के भीम विगहा निवासी गुड्डू कुमार एवं हिसुआ तेली टोला निवासी प्रशांत कुमार नवादा अपने मित्र के बेटा के जन्म दिन के अवसर पर नवादा जा रहा था जबकि नवादा से हिसुआ बाजार निवासी विकास कुमार नवादा से हिसुआ लौट रहा था। घटना स्थल पर विकास का मोपेड एवं रजनीश की मोटर साईकिल के आमने-सामने की टक्कर में चारों बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर हिसुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जबकि विकास के परिजन निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गया। चिकित्सकों के अनुसार प्रशांत की हालत चिन्ता जनक बताया जा रहा है। प्रशांत का प्राथमिक उपचार के सघन इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया। जबकि अन्य दो का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में होने के बाद यही से छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि है कि प्रशांत कुमार फेरी का काम करता है। वह नवादा से फेरी का सामान खरीद घर वापस लौट रहा था।