शाहिद हुसैन मंसुरी/उदयपुर!! मुस्लिम महासंघ के छठवें स्थापना दिवस पर मेहमान खास रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी उदयपुर पहुंचने पर मंसूरी समाज उदयपुर की जानिब से गुलपोशी कर स्वागत व इस्लामिक आर्ट गैलरी की तरफ से तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया की मेवाड़ की पूर्व राजधानी उदयपुर में राष्ट्रीय मंसूरी समाज जल्द कार्यकारिणी की घोषणा करेगा और समाज की उन्नति और विकास के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रीय मंसूरी समाज उदयपुर की जानिब से मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बख्श की गुलपोशी और दस्तारबंदी संरक्षक बाबा मलंग साहब ने कि। साथ ही हाजी मोहम्मद बख्श, एडवोकेट कमर सिद्दीकी, हनीफ खान, मोहम्मद युसूफ, अख्तर हुसैन, इमरान मंसूरी को टीपू सुल्तान अवार्ड और मुस्लिम महासंघ को ख़िदमत ए ख़ल्क के अवार्ड से नवाजा गया। जिलाध्यक्ष अख्तर मंसूरी ने उदयपुर में मंसूरी समाज के द्वारा चलाई जा रही सोसाइटी और सामुदायिक भवन के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जिसकी मंसूरी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी उदयपुर जिला अध्यक्ष अख्तर मंसूरी, अजहर मंसूरी, न्याज मंसूरी, जाकिर मंसूरी, अशरफ मंसूरी, सगीर मंसूरी, आशीक मंसूरी आदि लोगों ने शिरकत की।