अमन वर्मा/मण्डलेश्वर!! मण्डलेश्वर (नि प्र) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर पश्चिम निमाड़ द्वारा ग्राम पंचायत ठनगांव एवम महिला एवम बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के बीच जागृति स्कूल केम्पस में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। दोनों कार्यक्रमो में जिला अपर न्यायाधीश भारत सिंह रावत ने ग्रामीणजनों व महिलाओं को कानून की जानकारी प्रदान की। महिलाओ को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिये पर्याप्त कानून है। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला के लिये महिला एवम बाल विकास विभाग भी कार्यवाही कर सकता है। यदि 18 वर्ष से छोटी बालिकाएं स्कूल जाती है और कोई शरारती तत्व उनका पीछा करता है तो वे बालिकाए यह बात नजरअंदाज नही करे और अपने शिक्षक या पालक को अवश्य बतायें। ऐसा करने से आप बड़ी घटना को रोक सकते है। कोई भी व्यक्ति 18 साल से कम उम्र के बालक बालिकाओ को वाहन नही चलाने देवे और नही ऐसे व्यक्ति को अपना वाहन देवे जिसके पास ड्रायविंग लायसेंस न हो। उपभोक्ता फोरम की पूर्व सीनियर पीठासीन अधिकारी रीटा राजेन्द्र जोशी ने महिलाओं को छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज नही करने की सलाह दी। आपने कहा कि कोई यदि महिला के साथ छोटी सी गन्दी हरकत करता है तो उसपर तुरन्त रिएक्ट करना चाहिये ताकि वह दोबारा कोई बड़ी गलती करने की भूल न करे। ट्रेंड मीडिएटर और लेखक समाजसेवी मुफ़्ज्जल हुसैन ने कहा कि समाज को महिलाओ का सम्मान करना चाहिये जब हमारा समाज महिलाओ का सम्मान करेगा तो वह उनके प्रति गलत सोच भी नही रखेगा ऐसे समाज मे कभी कोई महिला का अपमान नही करेगा तभी महिलाए सुरक्षित हो पाएगी। कार्यक्रम का संचालन पेरालीगल वालेंटियर दुर्गेश कुमार राजदीप ने किया आभार महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक किरण बाला राठौड़ ने अतिथियों का आभार माना। अतिथियों का स्वागत जितेंद्र सेन, अर्चना खेडेकर, शिल्पा लॉड ने किया। इस अवसर पर पी एल वी जोजु एम आर, दुर्गेश राजदीप, जितेंद्र सेन, अरविंद जायसवाल, रामकृष्ण भावसार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका श्रीवास, शांति कानुडे, शिवानी जायसवाल, साधना केवट, रजनी पांडे, वंदना केवट, सुनीता पांडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।