बीरेन्द्र कुमार/बैरिया!! पश्चिमी चंपारण जिला के नौतन प्रखंड के चित्र शिवराजपुर बाजार युवा वर्गों द्वारा संचालित आस्था सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 05-04-2021को दिन सोमवार को मनोकामना देवी (सनकहिया माई) स्थान पर असहाय कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है इस आयोजन में सभी ग्रामवासी सादर आमंत्रित हैं सभी साथियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती हैं ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी दानदाताओं की उपस्थिति की अपेक्षा की जाती है उक्त बातें आस्था सेवा समिति की अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कही है इस मौके पर अवस्था सेवा समिति के कोषाध्यक्ष मनु पांडे सचिव अशोक सोनी संचालक उपेंद्र सिंह मौजूद रहे।